Thursday, September 26, 2013

२६ सितम्बर

दिन २६ सितम्बर ।।

ऑफिस से जब घर लौटता हूँ और फेसबुक ओपन करता हूँ, कुछ नोटिफ़िकेशन्स हैं... उनमें से एक में, एक तस्वीर है| 'तुम्हारे' साथ की तस्वीर... 'हम सब' के साथ होने की तस्वीर..


...मैं उसकी तरफ देखता हूँ, वो किचेन में मुस्करा रही है|
फिर मैं तुम्हे देखता हूँ... तुम वहीं हो... उसी तस्वीर में... मुस्करा रही हो...

थोड़ी देर बाद बालकनी में हम हैं... तुलसी हैं, मीठी नीम है, ठंडी हवा है, बारिश की फुहारें हैं, सामने नाचता मोर है, २६ सितम्बर है और प्यार है। ...ढेर सारा प्यार।