Saturday, June 6, 2009

कौन हो तुम!!

पता नहीं कौन हो तुम मेरी
किस जन्म का है ये बन्धन
क्यों मिलती हो मुझसे
क्यों फिर चली जाती हो
क्यों मुझे सिर्फ़ तुम
सिर्फ़ तुम याद आती हो..


मैं तुम्हारे दीवानों में
एक अदना सा दीवाना हूँ........


चाँद जैसा आवारा नहीं
जो रातों मैं तुम्हरे घर
के चक्कर लगाऊ,
पवन जैसा बेशरम भी नहीं
जो तुम्हरे तन को स्पर्श करता
हुआ चला जाऊं,


समंदर भी नहीं, जिससे करती
होगी तुम बातें,
उन सितारों मैं से कोई भी
सितारा नहीं
जिन्हें गिनती होगी तुम
सारी सारी रातें,


वो फूल नहीं, जिसकी पन्खुडी
तोड़ तोड़ कर गिराती होगी तुम,
जब कभी मेरे बारे मैं सोंचते हुए
अपने घर के चक्कर लगाती होगी तुम,


मुझसे कहीं अच्छा है तुम्हारा
वो दुपट्टा, जो छोड़ता न होगा तुम्हे
चाहे करती होगी कितने यतन
और वो तुम्हरे हाथों के कंगन
तुम्हे स्वप्न से उठाते होंगे
जब कभी सोते हुए तुम्हारे
हाथ आपस मैं लड़ जाते होंगे


वो दर्पण तुम्हे रोज़ ही देखता होगा
जब करती होगी तुम श्रृंगार
पर मैं तुम्हे शायद ही देख पाऊँ इस
जीवन मैं ऐ मेरे प्रथम प्यार........


धरती भी कभी आसमा से मिल नहीं पाती
पर क्षितिज इन दोनों को मिलाता है,
समंदर भी दो किनारों को पास लाता है
अब देखना है की वो मेरा इश्वर
मुझे तुमसे मिलवाता है
या यूँ ही एक गरीब को विरह
की आग मैं जलाता है... ।

Wednesday, June 3, 2009

एक पाकिस्तानी युवा!!

मै ज्यादा नही बोलूगा आप ये video देखे अगर न देखा हो।।

 

P.S. I don’t have any right on this video. This video is just for display purpose and will be redirected to You tube. If you are the owner of this video and you have any concern, kindly let me know. I will remove this video from this post.

मै ही क्यू??

अभी कुछ दिन पहले कि ही बात है जब एक अच्छी खासी शाम को किसी कमीनी चिडिया ने मेरी नयी नयी टी शर्ट पर छी छी कर दी :( मैने हमेशा की तरह ऊपर देखा और पूछा कि मै हि क्यु??

वैसे ये सब मेरे साथ होना बडी ही आम बात है। मै हमेशा कुछ भी करने से पहले काफी दुविधा मे रहता हू और हमेशा अपने आप को समझा लेता हू कि जो मैने किया वो सही था।

अगर मै कभी सुसाइड करना चाहू जैसे ट्रेन से कटना चाहू तो ट्रेन-स्ट्राइक हो जाय। ज़हर खाना चाहू तो वो नकली हो। पन्खे से लटकना चाहू तो बिज़ली चली जाय…

ये सब ख्याल मुझे सिर्फ़ इसलिये आ रहे है क्यूकि कल मैने सालो के बाद वो करना चाहा जो मै आजतक नही कर पाया था लेकिन …

मैने कल अपनी बहुत ही प्यार से बनायी हुई orkut profile delete कर दी और सबको अलविदा भी बोल दिया। लेकिन वो अभी तक delete नही हुई है…..

४८ घन्टे से पहले मै orkut वालो को भी नही contact कर सकता ऐसा उनकी site पर लिखा हुआ है और मेरे दोस्त, मेरे प्यारे दोस्त मुझे इस बात पर ताने मार रहे है :)