आपने इनवेस्टमेन्ट तो काफ़ी किये होगे, क्या कभी सोशल इनवेस्टमेन्ट किया है?
रन्ग दे एक ऐसा ही प्रयास है…ये माइक्रोक्रेडिट के सिद्धान्त पर आधारित है जिसमे आप अपना धन जरूरतमन्द लोगो के बडे सपनो मे इनवेस्ट करते है जैसे किसी की चाय की दुकान, किसी का साडी का बिजनेस……(आपने मोहम्मद यूनुस की ग्रामीन बैन्क के बारे मे तो पढा ही होगा…)
आपकी दी हुई राशि से ये लोग अपने पैरो पर खडे होते है और आप अपनी राशि पर २% सालाना इन्ट्रेस्ट भी पाते है।
आप रन्ग दे की मदद से एक सोशल इनवेस्टर बन सकते है और social borrowers की मदद कर सकते है….अगर आप कोइ NGO है या ऐसे ज़रूरतमन्द लोगो को जानते है, तो आप रन्ग दे के पार्टनर भी बन सकते है…..
सबसे बडी बात, आप कम से कम ५०० रूपये का इनवेस्टमेन्ट कर सकते है और किस जरूरतमन्द की मदद करनी है, वो भी आप स्वय निर्णय ले सकते है…
मैने तो अपने आप को रजिस्टर कर लिया है, आप क्या सोचते है??
आभार (and hats off to): http://rangde.org/