४ दिन पहले तुरई/तरोई खाने का बहुत मन कर रहा था… बनाये भी, खाये भी और साथ मे बज़ पर बजबजाये भी… ससुर (अजदक बाबा का फ़ेव शब्द) अब तक कोई न कोई उसपर टुनटुनाये जा रहा है…
आप भी इस तुरई पुराण का लुत्फ़ उठाईये, टुनटुनाईये/बज़बज़ाईये और देखिये की छोटी छोटी बाते भी ज़िन्दगी मे कितना तुरई - स्वाद लाती है… :)
हम तो चले फ़िर से तुरई बनाने :)
अभी तुरई की सब्जी बनाने जा रहा हू... यहा के रेस्टरा मे न जाने तुरई क्यू नही मिलती है :D
--------------------------------------------------------------------------------------------------
Stuti Pandey - तुरई यहाँ पे मिलती है! :)Apr 14
Manisha Pandey - अब रेस्तरां में जाकर भी तुम तुरई ही खाना चाहो तो तुम्हारा भगवान ही मालिक है। तुरई कोई खाने की सब्जी होती है। इतनी बेकार।Apr 14
Praveen Pandey - तुरई पौष्टिक तो है । बाहर तो हम वही जाकर खाते हैं जो घर में बनाना कठिन होता है । जैसे पिज्जा व चाइनीज़ ।
बाहर के 70 रु के पराठे से घर का तो बहुत अच्छा होता है ।Apr 14
प्रवीण त्रिवेदी ╬ PRAVEEN TRIVEDI - तुरई ....शायद तरोई है जिसे चिकने और नसहे दो रूपों में जाना जाता है .......चिकनी वाले को तो इलाहाबाद में घिया कहते थे शायद ?
काहे मनीषा जी ?
बाकी तो हम रेस्टोरेंट में केवल किसी की जेब हल्की करने या अपनी करवाने ही जाते हैं !
सच्ची कसम से !Apr 14
Pankaj Upadhyay - घर की तरोई/तुरई ज़िन्दाबाद... पौष्टिकता अमर रहे.. सिकुड के इतनी रह गयी थी कि लगा की म्यूज़ियम मे लगा दे.. अचार की तरह से फ़िर सब्जी खायी गयी..
अभी कुल्फ़ी का प्लान है.. रात की कुल्फ़ी खाने बोरीवली - वेस्ट जा रहे है... :DApr 14
Stuti Pandey - हा हा ... तुरई हवा की तरह गायब हो जाती है कडाही में जाते ही! इसलिए उसमे थोडा सा चना दाल ड़ाल के बनाया जाता है - क्वान्टिटी बढ़ने के लिएApr 14
Prashant Priyadarshi - हम इंतजार कर रहे हैं कि आज कुल्फी वाला आता है कि नहीं.. :D
लगभग हर रोज इसी समय यहाँ से गुजरता है..Apr 14
Prashant Priyadarshi - यहाँ तुरई होटल-हाट कहीं भी नहीं मिलता है.. :(Apr 14
प्रवीण त्रिवेदी ╬ PRAVEEN TRIVEDI - :)
ई गुरु अब सही चीज लाये हो निकाल के !
नेनुआ
हाँ यही तो इलाहाबादी नाम है !
घिया के लिए मुआफी !
प्राइमरी के हैये हाँ !
वहु पूरी ठसक से !Apr 14
Manisha Pandey - बेशरम, अकेले-अकेले कुल्फी। मैं मुंबई में थी तो एक बार भी मुंह से नहीं निकला कि बोरीवली वेस्ट आ जाओ, तुम्हें कुल्फी तो खिला दूं कम से कम। नहीं, सवालै पैदा नहीं होता। अब जनाब कुल्फी चाभेंगे। भगवान करे, देही में लगे ही नहीं। पेट खराब हो जाए।Apr 14
Prashant Priyadarshi - टेंसन मत लो मनीषा.. उसे नहीं मिलेगा.. वो तो सिर्फ चेन्नई में मेरे घर के बाहर मिलता है इस समय..Apr 14
प्रवीण त्रिवेदी ╬ PRAVEEN TRIVEDI - ऐ भैया ई गुरु !
ज़रा हमको लखनवी प्रकाश कुल्फी का फोटो तो दिखाओ
इन्हा सब ललचवा रहें है !Apr 14
Pankaj Upadhyay - हा हा हा :)
मनीषा - मैने सबको बोल रखा है कि मैने तुम्हे इनआर्बिट के पीछे कुल्फ़ी खिलायी है.. अब झूठ बोलकर मेरा नाम मत खराब करो!
पीडी जी - मै तो चला कुल्फ़ी खाने.. :)
मास्साब - :) फ़ोटुवा तो हमारे इस CDMA वाले डब्बे से नही आयेगी.. ब्लैकबेरी लेने दीजिये, फ़िर भेजते है.. और ’नेनुआ’ ही तो असल नाम है.. :DApr 15
Stuti Pandey - इ लीजिये... हम इहाँ वाले का दरसन करवाते हैं - दुकान का नाम है "cold stone creamery" गजबे का स्वाद रहता है !
http://z.about.com/d/raleighdurham/1/0/s/0/-/-/cold-stone.jpgApr 15
100 din - https://mail.google.com/mail/?shva=1#buzz/114995198774335996683
आप लोग समझ लीं कि ई कुल्फी ई-गुरु की तरफ से है, हम समझ सकत हैं ऊ अपने आठ ब्लॉग में बिजी होइहयं.Apr 15
Prashant Priyadarshi - ए स्तुति.. काहे चिढा रही है रे? पटने में घर है ना? आओगी तो खियार के मारेंगे.. :(Apr 15
Stuti Pandey - हा हा ...ऐ परसांत ..काहे ;ला टिडिंग भिडिंग कर रहे हो... जरंती हो रहा है का? जहिया आयेंगे तहिया न ? तब देखल जायेगा :-DApr 15
Prashant Priyadarshi - चलो जाओ कामिक्स पढ़ो.. नयका बला कामिक्स भेज रहे हैं.. :DApr 15
Stuti Pandey - हाँ...हाली हाली भेजोApr 15
प्रवीण त्रिवेदी ╬ PRAVEEN TRIVEDI - @ 100 दिन !
भैया वा प्रकाश कुल्फी का असली फोटूवा या लिंक मा है
http://aromacookery.com/wp-content/uploads/2008/05/vintageindia_08.jpgApr 15
Sanjeet Tripathi - aur kauno sabji nai mili torai ke alava, ek no k mamu ho yar...i hate this sabji....
;)Apr 15
Pankaj Upadhyay - बाहर निकले तो अमूल का शो-रूम अभी भी खुला हुआ था लेकिन अब सोचे थे कि वेस्ट जाना है तो गये वेस्ट ही.. बटर स्काच खाये और साथ मे फ़ालूदा भी.. अब पेट अच्छा लुक दे रहा है.. सोया जाय..
@Sanjeet - ha ha.. अरे नही.. काफ़ी दिनो से नही खाये थे.. सोचा, चलो आज बनाते है.. बस तो बना के हम तो मगन हो लिये..
@पीडी - भैया, तुमरी कुल्फ़ी आयी की नही? इतना रस्ता तो किसी लडकी के लिये देखे होते तो वो आ गयी होती :DEditApr 15
Sanjeet Tripathi - kya yar ek to बटर स्काच aur upar se फ़ालूदा भी, sahi hai chidhao, chidhao....brahmin aadmi ki laar tapakwao.....;)Apr 15
प्रवीण त्रिवेदी ╬ PRAVEEN TRIVEDI - @Sanjeet Tripathi - पंडित जी ! की कीमती लार !!Apr 15
Manisha Pandey - @ pankaj - झूठे, कब खिलाई कुल्फी। इनऑर्बिट के पीछे तो जाने तो तुमने तो भैंस वाले तबेले के आगे भी नहीं खिलाई। ऐसे सार्वजनिक मंच से झूठ। तौबा-तौबा।Apr 15
Praveen Pandey - अब जो भी असत्य सिद्ध होगा, उसे सारे कमेंटकर्ताओं को कुल्फी खिलानी पड़ेगी । हमारी तिथि बता दी जाये, हम पहुँच जायेंगे ।Apr 15
पद्म सिंह - तुरई और नेनुआ में फरक ?? बताएगा कोई ?........... (नही तो हम बताऊं)Apr 15
पद्म सिंह - क्या हुआ बाबू ?Apr 15
Prashant Priyadarshi - Office में होगा जी.. काहे को परेशान कर रहे हैं बाबू को?Apr 15
Pankaj Upadhyay - @PD - haan ji office mein hi hain..
@ Padm Singh - bataiye saheb aap bhi bataiye.. wasie bhi aap jo batate hain, achha hi batate hain :DApr 15
पद्म सिंह - भईया लोगन !
हम कौनो सब्जी-गुरु तो हैं नहीं .... ई तो शादी करके सिखा दिए गए हैं (नून, तेल और गैस का दाम भी पता है)
वैसे तो दोनों को लोग एक ही चीज़ जानते हैं लेकिन थोड़ा सा फरक है .... नेनुआ चिकना और गहरे हरे रंग का होता है ... जब कि तोरई या तोरी की धारियां उठी हुई होती हैं और वो कम हरे रंग का होता है .... नेनुआ और तोरी में तोरी ज्यादा मंहगी होती है और सब्जी भी बेहतर बनती है .... ज्यादातर जगहों पर दोनों को तोरी ही कहते हैं .... (आवा समझ में)Apr 15
प्रवीण त्रिवेदी ╬ PRAVEEN TRIVEDI - तरोई ! मतलब नसही (तरोई की धारी) अधिक गुणकारी और फायदेमंद मानी जाती है ....सो मंहगी !Apr 15
Sameer Lal - तुरई तो हमें भी प्रिय है. वैसे कहते हैं कि तुरई पसंद आने लगे मतलब या तो घर से दूर हो या फिर उम्र बढ़ रही है. :)Apr 15
अजित वडनेरकर - तुरई, तोरी को जीरा और घी के साथ छौंकिए कि अहा अहा।
मछली को जल तुरई भी कहा जाता है:)Apr 15
पद्म सिंह - तुरई के छिलका की तल के सब्जी भी बहुत मजेदार बनती है .... सप्लीमेंट्री की तरहApr 16
Dr. Mahesh Sinha - राज रसोई का . बड़े बड़े विशेषज्ञ हैं यहाँ :)Apr 16
HIMANSHU MOHAN - ये तुरई…उफ़
ये पोस्ट लगता है म्यूट करनी पड़ेगी
हमारे घर में भी तुरई को खूब पसन्द किया जाता है।
और ये उबाल के बनती है - सो ये भी नहीं कह सकते कि "भाड़ में जाए तुरई"4:08 pm
Stuti Pandey - हमने कल रात को ही तुरई बनायीं थी थोड़ी बच गयी है, आज भी चलेगी!6:41 pm
Sanjeet Tripathi - राम-राम, और कौनो सब्जी नई मिली आपको?6:58 pm
--------------------------------------------------------------------------------------------------
20 comments:
तुरई खाते हो.....शरीफ आदमी हो.....
सोचते हैं कि कभी मिले तो एक ठो बाल्टी लेकर आयेंगे.. जो शराफत चेहरे से टपकेगा उसे अपने लिए बचा कर रख लेंगे.. ;)
meri mummy turai ke saath pyaj milakar banati hai... ultimate taste hota hai....
फिर चरस बोने चल दिये ।
@Anurag Ji:
उर्दु पहनने की कोशिश भी कर लेता हू कि बची खुची लफ़न्गी छुपी रहे :P
@PD:
गर्मी के सीजन मे आना.. आराम रहेगा..
@Manoj
भाई, कभी बुलाईये जलपान पे :P
@Praveen ji:
चरस है या धनिया.. ;)
ओह ! हमें तो ये तुरई/तरोई/नेनुआ बहुत पसन्द है...और बज़्ज़ की महिमा देखिये...तुरई जैसे विषय पर इतनी गहन चर्चा हो जाती है.
नेनुआ- ई बात हुई न ठेठ पुरबिया!!
kya yar fir se तुरई banane chal diye, sudhar jao na mamu ;)
ab se tumhari तुरई puran pe no comments!
@ Pankaj
सबको नशा जो चढ़ा दिये हैं तुरई का ।
तुरई खाते हो.....शरीफ आदमी हो.....
hardik swagat hai bandhu, vaise bhi hum rajasthanvale mehmaannawazi ke bahut shaukeen hai...
अजी हम शुध तुरई की बात करेगे जी। वैसे तुरई में नींबू डालकर खाओ तो और भी स्वादिष्ट लगती है:)
TURAI HAMARI PASANDIDA SABJI HAI... PADHHKAR MAJA AAYA..
TURAI HAMARI PASANDIDA SABJI HAI.. PADHHKAR MAJA AAYA..
तुरई!!!
हमारे साथ तो इसका ना जाने किस जनम का बैर है जब कभी भी बनाने की कोशिश की इसने धोखा ही दिया। कम्बख्त यह और एक शिमला मिर्च ही है जो हमें कभी कुशल रसोईया नहीं बनने देने की कसम खाये बैठी हैं।
हमारे साथ इस मुई तुरई और शिमला मिर्च का प्रयोग हमेशा<a href="http://nahar.wordpress.com/2010/04/11/shimala-mirch-curry>लोगों को हंसाने </a>और हमें रुलाने वाला ही रहा।
"तुरई खानी तो आती है पर बनानी नहीं..
ये तुरई पुराण बांच चुके थे। अब बता भी दिये!
are bhaiya buzz pe uga diye nenua ..ye hui na badhiya dhansu baat ...jkai din se ye post pdhne ki soch raha tha..par itna dhairy aaj aa paya...aur aaya to poora mazaa aayaa....:)
सोच रहे हैं कि कल सुबह ई तुरई बनायी जाई
हम तो नेनुआ और झिन्गली बोलते हैं, बाकी तोरई के फेर में नहीं पड़े हैं आज तक. इधर मिलता भी नहीं है.
और हमको हेल्दी खाने से अलर्जी है, डॉक्टर ने हरी सब्जी खाने से मना किया है, कहता है स्वाद के लिए अच्छा नहीं है ;)
Post a Comment